विदेशी भक्तों ने गाया हरे रामा हरे कृष्णा मचाई धूम…*

*REPORT – मोहम्मद आजाद चौधरी*
*PLACE – MAHOBA*

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में विदेशी भक्तों ने हरे रामा हरे कृष्णा का कीर्तन कर लोगों को झूमने पर मजूबर कर दिया…इस दौरान मुख्यालय के लक्ष्मी नारायण मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई…निकाली जाने वाली शोभायात्रा में दिल्ली व्रन्दावन झांसी कानपुर समेत तमाम बड़े शहरों से आए भक्तों ने शिरकत की…लक्ष्मीनारायण मंदिर से निकाली गई ये शोभायात्रा शहर के तमाम मुख्य मार्गों से होकर गुजरी…जिसका समापन वापस लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया…इस दौरान विदेश से आए भक्त आकर्षण का केंद्र बने रहे….

*V/O -* शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई इस शोभायात्रा में विदेशी भक्त हरे रामा हरे कृष्णा की धुन में सराबोर नजर आए…ढोकल की धुन में नाचते गाते इन भक्तों को देखने के लिए तमाम लोग मौजूद रहे…शहरवासियों ने भी शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर भागीदारी की…मुख्यालय के लक्ष्मीनारायण मंदिर से शोभायात्रा का आगाज किया गया…जो कि परमानन्द चौक आल्हा चौक ऊदल चौक समेंत तमाम मुख्य मार्गों से होकर गुजरी….इस दौरान राम धुन में सभी नाचते गाते नजर आए…मौसम खराब होने के बाउजूद भी इस शोभायात्रा में तनिक मात्र भी फर्क नही पड़ा…बारिश में भक्त भीगते रहें और रामधुन जारी रही…इसी के साथ ही तमाम बड़े शहरों से आए भक्त भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के भक्ति रस में डूबे नजर आए…बच्चा बूढ़ा और जवान सभी नाचते गाते भगवान की भक्ति में पूरी तरह से सराबोर दिखाई पड़े….

*REPORTER – मोहम्मद आजाद चौधरी*