पहली बरसात में सड़क पर बहता रहा अनाज

*REPORT – मोहम्मद आजाद चौधरी*
*DATE – 23.07.2022*
*PLACE – MAHOBA*

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहाँ एक तरफ किसानों को बेहतर सुविधाओं का हवाला देते नजर आतें हैं वहीं दूसत्री तरफ उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में पहली बारिश ने नवीन गल्ला मंडी में फैली अव्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है…बारिश के दौरान जहां अन्नदाताओं की मेहनत पानी में बहती नजर आई है…वहीं कई सौ कुंटल अनाज बारिश के दौरान भीगता रहा…सिर्फ इतना ही नही बारिश के दौरान अनाज गन्दे पानी में बहता रहा और योगी सरकार के मुलाजिम तमाशबीन बने रहे…तेज बारिश ने नवीन गल्ला मंडी में फैली अव्यवस्थाओं और मंडी सचिव की लापरवाही को खुलेआम उजागर कर दिया…बेबस किसान तेज बारिश के दौरान अपने अनाज को बचाने के हर संभव प्रयास करता नजर आया…वहीं अधिकारी बारिश का मजा लेते रहे…
शहर की नवीन गल्ला मंडी पहली बारिश में पूरी तरह से जलमग्न हो गई…हर तरफ अगर कुछ नजर आ रहा था तो वो था जलभराव और उसमें बहता अनाज…इस दौरान नवीन गल्ला मंडी में फसल बेचने आए किसानों के चेहरे पर मायूसी और हताशा साफ तौर पर नजर आई…बारिश का मौसम नजदीक आते किसानों द्वारा मंडी सचिव से जल निकासी के लिए बनाई गई नालियों की साफ सफाई कराने की कई मर्तबा गुहार लगाई गई थी…लेकिन लापरवाह सरकारी सिस्टम लगातार इसे नजरअंदाज करता नजर आया…जिसका सीधा असर आज साफ तौर पर अन्नदाताओं पर पड़ा है…ट्रैक्टरों की ट्रालियों में रखा अनाज बारिश के दरमियान भीगता रहा और मंडी सचिव अपनी घोर लापरवाही पर पर्दा डालते नजर आए…मटर गेंहूँ मूंगफली जैसी तमाम फसलो पर इस लापरवाही का असर पड़ने के कयास लवाई जा रहें हैं…एक ओर योगी सरकार अपने 100 दिन विकास का ढिंढोरा पीटते हुए अन्नदाताओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की बात करते नही थक रही है…वहीं योगी आदित्यनाथ के मुलाजिम लापरवाह बने किसानों के लिए किसी मुसीबत से कम नही आकेँ जा रहें हैं…

*REPORT – मोहम्मद आजाद चौधरी*