पत्नी को सिर्फ बेलन चौके तक नहीं सीमित रखिये ब्लकि उनको उनका अधिकार भी दीजिये

पढ़ी लिखी समझदार लड़की से शादी करिये ताकी आपके बच्चों को अच्छी तालीम मिल सके
क्योंकी 1 स्कूल माँ से सुरु होता है
और अपनी बीवी को घर में सिर्फ बेलन चौके तक नहीं रखिए उसे बाहर की दुनियां दिखायें कैसी है अच्छे बुरे से पहचान कराएँ उसे रास्ता दिखायें क्योंकी कब क्या हो जाये किसे पटा है आप हो ना हो या परदेश हो कोई परेशानी आ जाये आपकी वाइफ सीधी भोली दिन दुनियां लोगों से रास्ते से वाकिफ़ न हो अनजान हो
तो उसका फायदा उठाने वाले हर अगले कदम पर खड़े मिलेंगे वो बेचारी मजबूर होगी l क्योंकी वो सबसे अनजान है बाहर की दुनियां चालाकियां रास्तों से वो भी उसके साथ हो सकता है जो आप सोच नहीं सकते
वो मजबूर होगी अपने बच्चों के लिए l
जो लोग ये सोच रखते हैं की वाइफ को घर में है तो अच्छा है बाहर की दुनियां देखेगी तो खराब हो जाएगी बाहर का काम तो मर्द का है औरत का थोड़ी पती ना होने पर काम से बाहर होने पर परेशानी में उनकी वाइफ का उनके घर का सबसे ज्यादा फायदा उठाया गया है क्योंकी मजबूर का फायदा अब दुनियां उठा रही हैl
सोच बदले आगे बढ़े अगर वाइफ पढ़ी लिखी है उसे अच्छे कामों में शामिल करें सिर्फ बेलन चौके तक रखकर उसे खत्म ना करदे वो भूल जाये कलम भी चलानाl एक वाइफ का बहोत रोल होता है घर में पत्नी बनकर,माँ बनकर, बहु बनकर कई रिश्ते होते हैं निभाने और चलाने सारा दिन समझदार पती बने वाइफ की ताकत बने उसे अपने अच्छे काम में शामिल करें l
अपनी परेशानी अच्छी बुरी बातें शेयर करें ताकी उसका आत्म विश्वास बना रहे l
शबा
सोशल ऐक्टिविस्ट
वाराणसी