आजमगढ़ में संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों के चयन के लिए सा

आजमगढ़ ।आजमगढ़ में संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय पर अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ में साक्षात्कार के लिए विद्यालयवार तिथि निर्धारित कर दी गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि श्री महेश्वर संस्कृत उमा विद्यालय रसूलपुर मठ गोमाडीह, श्री वैष्णव हरिहर दास उमा विद्यालय शेरपुर कुटी तथा श्री संस्कृत उमावि रानी की सराय के लिए पांच अक्टूबर को सुबह नौ बजे से, श्री धर्म संघ गिरीश संस्कृत उमा विद्यालय जिन्दोपुर ठेकमा , श्री राजकुमार संस्कृत उमा विद्यालय ब्रह्मपुर गड़ेरूआ के लिए छह अक्टूबर को सुबह नौ बजे से, श्री शिव संस्कृत उमा विद्यालय बहरीपुर चकलालचन्द , बराह संस्कृत उमा विद्यालय डुभाव पकड़ीकला के लिए सात को सुबह नौ बजे से एवं प्राचीन धर्म संस्कृत उमा विद्यालय भुवना बुजुर्ग प्रयागपुर , महारथी संस्कृत उमा विद्यालय तिवारी पट्टी कटिहारी तथा श्री राम संस्कृत उमा विद्यालय झौवा बासगांव में संस्कृत के अध्यापकों के चयन हेतु आठ अक्टूबर को सुबह नौ बजे से तिथि निर्धारित की गयी है।

अभ्यर्थी अपने विद्यालय के साक्षात्कार तिथि, समय व स्थान पर सभी शैक्षिक अभिलेख एवं उसकी एक स्व प्रमाणित छायाप्रति, आधार कार्ड, दो रंगीन फोटो एवं साक्षात्कार पत्र के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चत करें। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की सूचना पंजीकृत डाक के माध्यम से विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा प्रेषित की गयी है।