जनता को बताए अनुपयोगी खाद्य पदार्थ व्यर्थ न गवाएं

मेंहनगर (आजमगढ़) : मुबारकपुर में डायरिया के पांव पसारने के बाद नगर पंचायत प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। बुधवार की देर शाम नपं सभागार में हुई बैठक में चेयरमैन अशोक चौहान ने सफाई कर्मियों से कहा कि उमसभरी गर्मी में वार्डों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें।

सूखा और गीला कचरा अलग-अलग एकत्र करने के लिए लोगों को प्रेरित करें और साथ में यह भी बताएं कि अनुपयोगी खाद्य सामग्री कूड़े में न डालें। इससे एक तरफ वह बेकार होती है, तो दूसरी तरफ उसकी सड़न से बीमारियां फैलती हैं। समझाएं कि अनुपयोगी खाद्य पदार्थ अलग रखकर कर्मचारियों को दें, ताकि उसे गोवंशों को खिलाया जा सके। वरिष्ठ लिपिक अशोक दुबे को निर्देशित किया कि जलजमाव वाले स्थानों पर दवा का छिड़काव तथा फागिग कराएं।