विद्युत पोल गिरने से हादसा टला, आपूर्ति बाधित

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम नहवा परसौरा में रविवार को दोपहर में अचानक विद्युत पोल गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, वहीं बिजली के खंभे गिरने से हादसा भी होते-होते टल गया।

जानकारी के मुताबिक मामला विद्युत उपकेंद्र कर्नलगंज के अंतर्गत नहवा परसौरा गांव से जुड़ा है। यहाँ गाँव में शिवम पाण्डेय के घर के पास बिजली का पोल काफी दिनों से झुका हुआ था। जैसे-तैसे इसी पोल से आपूर्ति चल रही थी। अचानक उक्त पोल टूटकर गिर गया जिससे लगी एलटी लाइन का तार भी टूट कर गिर गया।जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं बिजली का खंभा गिरने से हादसा भी होते-होते टला। ग्रामीणों ने कहा कि अगर विद्युत विभाग के लोगों ने गंभीरता दिखाई होती तो पोल पहले से बदल गए होते। वह तो भला हो कि आसपास कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। समाचार लिखे जाने तक विद्युत विभाग के कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे थे और आपूर्ति बाधित रही। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शीघ्र ही दूसरा पोल लगाकर आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।