गुहार लगाकर थकहार कर ग्रामीणों ने श्रमदान कर खुद खोली बन्द पडी सडक

*स्थान—- कर्णप्रयाग चमोली उत्तराखंड।*
*रिपोर्ट—- वीरेन्द्र रावत

बड़ा अजब गजब चल रहा है साहब चमोली जिले में,किसी को किसी की प्रवाह अथवा डर भय है ही नहीं।जो चाहे कहीं भी किसी की शिकायत कर लें मजाल है कि कुछ होने वाला हो। चमोली जिले का कर्णप्रयाग ब्लॉक में कर्णप्रयाग-गोपेश्वर-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से जैकण्डी के पास से जैकण्डी-मैंखुरा ग्रामीण मोटर मार्ग जैकण्डी में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से मैखुरा गाँव को जाता है,सड़क के नीचे की तरफ आल वेदर रोड के लिए NHIDCL ने खुदाई कर पुश्ता नहीं लगाया, बारिश में हफ्ते भर पहले सड़क का हिस्सा पूरी तरह बह गया था ग्रामीणों ने PWD गौचर और NHIDCL से सड़क खोलने के लिए गुहार लगाई पर सुनवाई नहीं हुई।

एक हफ्ते बाद आज मैखुरा के ग्रामीणों ने खुद श्रम दान करके सड़क का पुश्ता बना कर शासन प्रशासन को आइना दिखा दिया।

इंद्रेश मैखुरी।
सामाजिक कार्यकर्ता।
जीतेंद्र कुमार।
सामाजिक कार्यकर्ता।
बाइऊ– दिनेश मैखुरी।
स्थानीय।