आजमगढ़ में 6 निरीक्षकों, 12 उपनिरीक्षकों को मिली नई तैनाती, 8 थानों के नए प्रभारी

आजमगढ़ : आजमगढ़ में थानों को नए प्रभारी मिले। चौकी प्रभारियों में भी फेरबदल हुआ है। पिछले दिनों कई निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के गैर जनपद तबादले के बाद खाली हुए थाना प्रभारियों के पद को भरा गया है। 6 निरीक्षकों व एसआई को नई तैनाती एसपी ने दी है। इसी क्रम में पुलिस लाइन में तैनात विजय प्रताप सिंह को थाना प्रभारी गंभीरपुर बिंद कुमार को थाना प्रभारी कप्तानगंज यादवेंद्र पांडे को थाना प्रभारी निजामाबाद का पद दिया गया है। इसी प्रकार सिधारी एसओ धर्मेंद्र कुमार पांडे को फूलपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। वही जीयनपुर के थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को सिधारी थाना की कमान दी गई है। एसपी के पीआरओ हिमेंद्र सिंह को निरीक्षक अपराध थाना बरदह की कमान दी गई है। उप निरीक्षक संजय कुमार को थाना प्रभारी दीदारगंज से थाना प्रभारी अहरौला बनाया गया है। कमल नारायण दुबे उप निरीक्षक को चौकी प्रभारी बलरामपुर कोतवाली आजमगढ़ से थाना प्रभारी कंधरापुर की जिम्मेदारी दी गई है। एसआई हीरेंद्र प्रताप सिंह को थाना रानी की सराय से थाना प्रभारी दीदारगंज बनाया गया है। एसआई नवल किशोर सिंह को चौकी प्रभारी मूसेपुर, सिधारी थाना से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रानी सराय के पद पर भेजा गया है। एसआई श्री प्रकाश शुक्ला को अहरौला एसओ से एसएसआई गंभीरपुर थाना बनाया गया है। एसआई तारकेश्वर राय को स्वाट टीम से एसएसआई देवगांव के तौर पर लाया गया है। एसआई राम निहाल वर्मा को पुलिस लाइंस से चौकी प्रभारी रोडवेज आजमगढ़ बनाया गया है। जबकि चौकी प्रभारी रोडवेज कमल कांत वर्मा को चौकी प्रभारी एलवल आजमगढ़ बनाया गया है। योगेंद्र प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी पल्हना की जिम्मेदारी दी गई। एसआई संजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी मूसेपुर थाना सिधारी बनाया गया। बद्रीनाथ विशाल को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी पकड़ी थाना तरवा की जिम्मेदारी दी गई जबकि चौकी प्रभारी पकड़ी थाना तरवा नकी हैदर रिजवी को एसएसआई थाना रानी सराय बनाया गया।