जिलाधिकारी ने जनपदों की नहरों में पानी की उपलब्धता के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

जनपद के सभी क्षेत्रों में यथासम्भव नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करायें-जिलाधिकारी
—————–
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कल सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार में जनपदों की नहरों में पानी की उपलब्धता के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जनपदीय नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड अरविन्द वर्मा ने बताया कि जनपद में सिंचाई विभाग को 7200 क्यूसेक की डिमांड के सापेक्ष 3389 क्यूसेक (47 प्रतिशत) पानी ही उपलब्ध हो पा रहा है जिससे एक ही समय पर सभी नहरों में पानी उपलबध कराया जाना सम्भव नही है। आगामी सप्ताह में भी वर्षा कम होने का सम्भावना जतायी जा रही है इसलिये नहरों की आन्तरिक रोस्टरिंग करके विभिन्न नहर प्रणालियों में सप्ताहवार पानी पहुॅचाने का प्रयास सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है। अधिशासी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-51 द्वारा अवगत कराया गया कि चिलबिला एवं नागापुर रजबहा में इस समय पानी उपलब्ध कराया गया है ताकि किसानों को राहत मिल सके। अधिशासी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-36 ने बताया कि जौनपुर रजबहा से पट्टी क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में इलाहाबाद शाखा व उससे निकलने वाली अल्पिकायें मानिकपुर राजबहा प्रणाली, ताजपुर राजबहा प्रणाली, प्रतापगढ़ शाखा (किमी0 16.000 तक) व उससे निकलने वाली अल्पिकायें सगरा राजबहा प्रणाली, मड़ियाहूं शाखा, सोरांव शाखा व उससे निकलने वाली अल्पिकायें रायपुर राजबहा प्रणाली, मऊआइमा राजबहा प्रणाली, घाटमपुर राजबहा प्रणाली, बिशुनपुर राजबहा प्रणाली, जायस राजबहा प्रणाली चालू है।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यदि किसी अराजक तत्व द्वारा नहरों के प्रवाह में बंधे आदि लगाकर प्रवाह को बाधित किया जाता है तो इसे तत्काल हटवाकर पानी का प्रवाह सुनिश्चित कराये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। जिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि जनपद में आने वाली सभी सिंचाई खण्डों की नहर प्रणालियों की स्थानीय स्तर पर इस तरह रोस्टिंग की जाये कि जनपद के सभी क्षेत्रों में यथासम्भव नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहरों के चलने के सम्बन्ध में किसानों को संवेदनशीलता के साथ जानकारी उपलब्ध करायी जाये ताकि समय से किसान तैयारी कर सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, जनपदीय नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियन्ता अरविन्द वर्मा, सिंचाई विभाग के समस्त अधिशासी अभियन्ता, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
—————–
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित