छात्रा का बोरे में मिला शव, दुष्कर्म की आशंका

रिपोर्ट – मोहित शर्मा
जनपद – फतेहपुर

जनपद फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में सुबह स्कूल गई सात वर्षीय मासूम बच्ची का शव अमरूद के बाग के समीप एक खंडहर में मिलने से सनसनी फैल गई, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी राजेश सिंह सहित बिंदकी एसडीएम और एडीएम सहित फॉरेंसिंक टीम घटना स्थल की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस फिलहाल संदिग्ध लोगो को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है ।

वीओ- सात साल की मासूम को कितनी दरिंदगी से मौत के घाट उतार दिया गया है, इसकी गवाही तस्वीरें दे रही है, शव एक अमरूद के बाग के पास एक खंडहर में बोरे में मिला तो पूरे गांव में यह घटना आग की तरह फैल गई, मासूम बच्ची का हत्या युक्त शव देखकर लोगों मे आक्रोश फैल गया, गांव के लोग दबी जुबान से ऐसी आशंका जाहिर कर रहे है कि बच्ची के साथ रेप की वारदात को भी अंजाम दिया गया है, घटना स्थल पर मिली बीयर की खाली बोतलें और बिस्तर इस ओर इशारा भी करते है कि आखिर किस हैवानियत की तरह मासूम को मौत के घाट उतार होगा,

बाईट- मासूम बच्ची का पिता
बाईट- मासूम बच्ची का चाचा

बच्ची के पिता की माने तो सुबह उनकी बेटी गांव के दौलतपुर में पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक जब वो घर नहीं लौटी, परिजन गांव के आस पास उसकी खोज कर रहे थे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक बच्ची का शव बोरे में मिला है तो मौके पर पहुंची फोर्स ने बोरे में बच्ची का शव देख उसे थाने लेकर आई जहां फोर्स ने मृतक बच्ची के परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई तो परिजनों के होश उड़ गए, वहीं एसपी राजेश सिंह ने बताया कि बच्ची की गुमशुदगी में एनसीआर दर्ज की गई थी, उन्होंने कहा कि दुष्कर्म की घटना को नकारा नहीं जा सकता फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार है, एसपी ने मामले के जल्द खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है जो इस मामले की अलग अलग एंगल से जांच कर रही है

राजेश सिंह, एसपी, फतेहपुर