

*REPORT – मोहम्मद आजाद चौधरी*
*DATE – 03.07.2022*
*PLACE – MAHOBA*
*ANCHOR -* उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक दबंग द्वारा एक व्यक्ति को जान से मारने की खुलेआम धमकी दी जा रही है…जिससे आजिज आकर पीड़ित ने एसपी महोबा सुधा सिंह से दबंग के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है….शहर कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थिति सरकारी कालोनी का है…जहाँ काफी पहले से रह रहे मो. अजीज पुत्र मो. आजम को उसी कालोनी के ब्लाक 14 में रहने वाले रमेश अहिरवार द्वारा जान से मार देने की खुलेआम धमकी दी जा रही है….इसी के साथ ही रमेश द्वारा पहले भी अजीज के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे चुका है…जिसका वीडियो खासा वायरल हुआ था….अजीज ने एसपी ऑफिस पहुचकर दबंग रमेश के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की है….
एसपी महोबा की चौखट पर पहुचे मोहम्मद अजीज की माने तो रमेश अहिरवार काफी दबंग किस्म का व्यक्ति है…अभी हाल ही में रमेश और उसके परिवार के सदस्यों ने अजीज पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला किया था…जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था….अब रमेश उसे खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहा है….अजीज की माने तो अगर रमेश को जल्द गिरफ्तार न किया गया तो उसपर जानमाल का खतरा यूंही बना रहेगा….
*REPORTER – मोहम्मद आजाद चौधरी*
*CONTACT INFO.- 9616447430*