

मुबारकपुर आजमगढ़
स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला रसुलपुर के मदरसा इस्लामिया में लगे नगर पालिका के फ्रीजर में करंट उतरने से 18 वर्षीय मोहम्म्द आसिफ पुत्र सुहैल अहमद की मौके पर ही मौत हो गई । ये घटना करीब 3 बजे की है। बताया जाता है कि मोहम्मद आसिफ पानी पीने के लिए गया था कि करंट की चपेट में आ गया । इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रबंधक मोहम्मद अहमद से कई बार करंट आने की शिकायत लोगों द्वारा की गई न तो इन्होंने ठीक कराया और न ही नगर पालिका को सूचना दी लोगों का कहना है कि जब जिम्मेदार ही ऐसे कार्य करेंगे तो परिवार को बच्चों के भविष्य की चिंता की लकीरें साफ दिख रही हैं मृतक दो भाई एवं तीन बहन थी यह चौथे नंबर पर था घटना की सूचना पर समाजसेवी हाजी मुक्तदीर उर्फ पल्लू सहित दर्जनों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई परिवार को शोक संवेदना देने वालों का तांता लगा हुआ है।