

*REPORT – मोहम्मद आजाद चौधरी*
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक पीड़ित परिवार ने डीएम मनोज कुमार से मदद की गुहार लगाई है…पीड़ित परिवार का आरोप है कि उसने अपने एक करीबी को गुजर बसर करने के लिए अपना मकान दिया था…जिसके बाद कई साल गुजरजाने के बाउजूद अब उसे मकान मकान नही वापस किया जा रहा है…इसी के साथ ही परिवार को झूठे मुकदमे में फ़सा देने की भी धमकी खुलेआम दी जा रही है….
जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार से मुलाकात कर शहर कोतवाली क्षेत्र के जकरिया पीर निवासी अल्लाक्खा ने न्याय की गुहार लगाई है….इस मौके पर पीड़ित परिवार के मुखिया अल्लाक्खा ने बताया है की उसके साथ रेलवे विभाग में काम करने वाले ओमप्रकाश को उसने रिटायरमेंट के पहले अपना मकान रहने के लिए दिया था…जिसके बाद ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई अब उसकी बेटी वंदना ने मकान पर जबरन कब्जा कर रखा है…मकान वापस मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है…ओमप्रकाश की पुत्री वंदना को एक मकान पहले ही मिल चुका है बाउजूद उसके वंदना द्वारा उसका मकान उसके परिवार को वापस नही सौपा जा रहा है….पीड़ित परिवार द्वारा लगातार काफी वख्त पहले से मकान वापस किए जाने की मांग की जा रही है…जिसे वंदना द्वारा न सिर्फ सिरे से खारिज किया जा रहा है बल्कि झूठे मुक़दमे में फ़सा कर जेल भेजने की धमकी भी दी जा रही है…अल्लाक्खा ने डीएम कार्यालय पहुचकर जिलाधिकारी महोबा से न्याय दिलाए जाने की अपील की है….