26 तारीख को होने वाली मतगणना के लिए आजमगढ़ जिला प्रशासन मुस्तैद,सभी तैयारियां पूरी

आजमगढ़. आपको बतादें ,कल 26 तारीख को उपचुनाव लोकसभा की मतगणना को लेकर आजमगढ़ प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कराने के लिए तैयार है वही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया की 3 लेयर में फोर्स लगाई गई में पहली लेयर में पैरा मिलिट्री फोर्स ,दूसरे लेयर में आर्म्ड फोर्स और तीसरी लेयर में पुलिस की सिक्योरिटी लगाई गई है वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी वाहन मतगणना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर ही खड़े होंगे कोई भी वाहन अंदर नहीं जा सकता साथ बताया की केवल वही व्यक्ति अंदर जा सकेगा जिसके पास वैधानिक पांस होगा।कुल मिलाकर कहा जाए तो पुलिस अधीक्षक की जानकारी के अनुसार पूरी तरह से शांति पूर्ण माहौल में मतगणना कराने की तैयारी की जा चुकी है अगर कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध बहुत ही सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला अधिकारी के आदेश अनुसार जगह पर रूट डायवर्जन भी किया गया है शहर में आने वाले भारी वाहनों को आवश्यकता अनुसार रूट डायवर्जन कर भेजा जाएगा।