तालाब से शीघ्र हटवाया जायेगा अवैध कब्जा- उपजिलाधिकारी सदर

दबंग अवैध कब्जेदारों ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की दी धमकी, अधिकारियों से कार्यवाही की हुई मांग

गोण्डा। एक ओर उत्तर प्रदेश में सत्ता सीन योगी सरकार द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कठोर कार्यवाही करने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर भयमुक्त अतिक्रमणकारियों द्वारा शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
मामला सदर तहसील व थाना कोतवाली देहात से जुड़ा है, जिलाधिकारी के समक्ष दिनांक 15 जून 2022 को दिए गए शिकायती पत्र में तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम चिलबिला खत्तीपुर निवासी शिवशंकर अवस्थी ने कहा है कि उसके ग्राम पंचायत में स्थित तालाब गाटा संख्या 476/0.4780 हेक्टेयर भूमि पर गाँव के ही झब्बूलाल, बाबादीन, राम भुलावन, रामसेवक आदि लोगों द्वारा जबरन अवैध रूप से पक्के पोख्ते मकान का निर्माण कर अवैध कब्जा किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को आदेशित किया गया कि उक्त तालाब की भूमि का पैमाइश कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। परन्तु अभी तक सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा बरकरार होने के चलते भयमुक्त अतिक्रमणकारियों द्वारा शिकायत कर्ता को जान से मार देने की धमकी दिए जाने से आहत शिकायत कर्ता द्वारा उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। मामले की जानकारी लेने पर उप जिलाधिकारी सदर विनोद सिंह ने कहा कि शीघ्र ही टीम गठित कर तालाब को अतिक्रमणमुक्त कराने के साथ-साथ नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।