जखनियां (गाजीपुर)। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार श्रीराम जयसवाल की माता राजकुमारी देवी के निधन पर सिद्धपीठ हथियाराम मठ पीठाधीश्वर और जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी ने दूरभाष पर सांत्वना प्रकट करते हुए कहाकि मृत्यु जगत का शाश्वत सत्य है। इससे धरा के बड़े-बड़े ऋषि महर्षि मनीषी नहीं बच सके हैं ऐसे में आम जनता की क्या बिसात। इसके साथ ही उन्होंने कहाकि व्यक्ति के मृत्यु का काल व मृत्यु स्थान काफी महत्व रखता है। ऐसे में प्रदोष के दिन काशी में माताजी का शरीर त्यागना एक पुण्य कार्य है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को साहस देते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
गौरतलब हो कि जखनियां तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम जायसवाल की पत्नी व न्यूज एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार के चीफ ब्यूरो श्रीराम जायसवाल की माता राजकुमारी देवी का गत रविवार को वाराणसी के बीएचयू हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। जिससे परिजनों के साथ पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ताओं व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
शोक संवेदना प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ राहुल राय, कमल किशोर, सतीश चंद जायसवाल, रमेश सोनी, रामप्रताप पांडेय, संजय चौबे, पूर्णेन्दु त्रिपाठी, प्रमोद कुमार वर्मा, गौरी शंकर पांडेय, भुवन जायसवाल, दुर्गा प्रसाद, रामाधार गुप्ता, सूरज सिंह काकू, अभिषेक सिंह बंटी, एडवोकेट शिवानंद सिंह, चंद्रभान सिंह, अनिल कुमार पांडेय, कार्तिक गुप्ता, प्रभाकर जायसवाल “बबलू” सहित काफी लोग शामिल रहे।