गंगा में नहाते समय तीन युवकों की डूबने से मौत

*स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से हुई मौत*

*एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत*

विंध्याचल मिर्जापुर। जगत जननी माता विंध्यवासिनी की पावन नगरी में बहुचर्चित डेथ प्वाइंट के रूप में विख्यात गंगा घाट की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है विंध्य धाम में आने वाले यात्रियों के लिए काल रूप में गाल साबित होने वाले गंगा घाटों की स्थिति आने वाले यात्रियों के लिए काफी दुखदाई कष्टप्रद साबित हो रहा है। आए दिन गंगा में डूबने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ आज दोपहर लगभग 2:30 बजे परशुराम घाट स्थित अंबेडकर नगर के एक ही यादव परिवार के महिला पुरुष बच्चों समेत 11 सदस्य अपने निजी वाहन से माता विंध्यवासिनी के दर्शन हेतु आए। सूत्रों की माने तीनों युवक यात्री गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में जाने के कारण काल के गाल में समा गए। जिसमें अंबेडकर नगर नवादा जैतपुर थाना निवासी शक्ति कुमार पुत्र इंद्रजीत उम्र 16 वर्ष, अमन पुत्र अमरजीत यादव उम्र 17 वर्ष, लकी पुत्र संत कुमार उम्र 17 वर्ष देखते ही देखते तीनों युवक गंगा के गहरे पानी में जाने के कारण गंगा में डूब गए। स्थानीय परिजनों ने मामले को देख आपस मे अफरा तफरी मच गई तथा परिजनो में मातम पसर गया । सूत्रों की माने तो तीनों मृतक अपने परिवार की एक लौते चिराग बताए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस की सूचना होने पर गंगा में गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया तथा तीनो युवक यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल लाया गया। चिकित्सकों ने तीनों युवको को मृत्यु घोषित कर दिया। स्थानीय गोताखोरों की माने तो 1 वर्ष के अंदर लगभग 1 दर्जन से अधिक यात्रियों की मौत गंगा में डूबने से हुई है।