आगामी कानून व्यवस्था की चुनौतियों को सकुशल संपन्न कराने की रण नीति पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया ।
थाना वार *कम्यूनल hotspots* को चिन्हित कर वहां 24 घंटे पिकेट और फोर्स का व्यवस्थापन कराएं ।
*संवाद से समाधान* की नीति के तहत धर्मगुरुओं, महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ नियमित बैठक की जाए ।
सोशल मीडिया पर हेट मैसेज फैलाने वालों के विरुद्ध *FIR दर्ज* कर करें कड़ी कार्यवाही ।
सभी संवेदनशील चौकियों के जनशक्ति को हमेशा सतर्क रखा जाए।
*Anti Riot* मॉक ड्रिल का अगले दो दिनों में हो पूर्वाभ्यास ।
बीट के सिपाहियों को डेली टास्क दें अफसर, साप्ताहिक फीडबैक लें, कितना उन्होंने काम किया ।
जनता के साथ पुलिस कर्मियों का व्यवहार उच्च कोटि का हो ।
*फ्रॉड बिल्डर, भू माफियाओं एवं गैंगस्टर* के खिलाफ अभियान को और प्रभावी बनाया जाए । उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही प्राथमिकता पर की जाए ।