सड़क की पटरियां बनी मैखाना, लबे रोड छलक रहा पैमाना

*सड़क की पटरियां बनी मैखाना, लबे रोड छलक रहा पैमाना*

_शाम होते ही पटरियों पर दारूबाजों का कब्जा, मूक दर्शक स्थानीय पुलिस_

वाराणसी। जहां चार यार मिल जाय वहीं रात हो गुलजार। महफ़िल रंगीन जमें और मचे धूम। कुछ ऐसा ही नजारा वाराणसी-जौनपुर राजमार्ग के शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार और सुद्धिपूर का होता है। शाम होते ही इन गिलट बाजार और सुद्धिपूर के बीयर शराब ठेके के पास की पटरियों पर शराबियों की महफ़िल सज जाती है और सरेराह जाम टकराने लगती है। हमेशा वीआईपी मूवमेंट वाली इस सड़क पर शराबियों के वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। मगर मजाल क्या है कि स्थानीय पुलिस के कानों पर जूं रेंगे और इन्हें रोके टोके । जबकि इस रास्ते से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की रोज आवाजाही लगी रहती है।
यही नहीं उस रास्ते से महिलाओं बच्चों का आना-जाना भी होता है। मगर इन सब से पुलिस बेपरवाह है। उसकी आंखे तब खुलेगी जब तलक कोई घटना दुर्घटना न हो जाये। सोचिये जब नेशनल हाईवे का यह हाल है तो वाकई वाराणसी की पुलिसिंग कमाल है।