गाजीपुर। जनपद की चर्चित बीईओ कल्पना का अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप ने पत्र जारी आजमगढ़ स्थानांतरित कर दिया है। वहीं इनसे जुड़े पूरे प्रकरण की जांच करने के लिए मण्डलीय शिक्षा निदेशक बेसिक को नामित कर दिया है।
बीईओ के स्थानांरण की सूचना मिलने के बाद से हीं जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों में हडकंप मच गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार सहित अनियमितता के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसे लेकर लगातार जांच की जा रहीं है। करीब दो माह में तीन बीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में कार्रवाई हो चुकी है। मरदह में बीईओ कल्पना को तैनाती मिलने के बाद से हीं दायित्यों का निर्वहन सहीं ढंग से नहीं करने का आरोप लगता रहा है। इनके विवादित होने से ब्लाक में शिक्षण कार्य भी प्रभावित होता रहा है। जिलाधिकारी एमपी सिंह व बीएसए हेमंत राव की ओर से विभागीय उच्चाधिकारियों को भी पत्र भेजे जा चुके है। जिसके बाद बीईओ कल्पना को डायट से संबंध कर दिया गया था। लेकिन अब बीईओ कल्पना का स्थानांतरण कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि बीईओ कल्पना का स्थानांतरण आजमगढ़ कर दिया गया है। अपर शिक्षा निदेशक की ओर से एडी बेसिक को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच कर रिपोर्ट भेजेंगे। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।