रोहनिया विधायक ने सोलर लाइटिंग कार्य का किया लोकार्पण

रोहनिया-आराज़ीलाइन विकासखंड क्षेत्र के टोडरपुर गांव में मंगलवार को मुथूट फाइनेंस द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत गांव में पंद्रह सोलर लाइटिंग के कार्य का लोकार्पण मुख्य अतिथि डॉ.सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल व अपना दल जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल के द्वारा संयुक्त रुप से फिता काटकर किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुथूट फाइनेंस के कार्यक्रम अधिकारी मुकेश शुक्ला ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने मुथूट फाइनेंस के द्वारा किए जा रहे सोलर लाइटिंग कार्य की सराहना करते हुए आगे भी इस प्रकार के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र पटेल ने कहा कि ग्रामीण भारत हेतु सौर ऊर्जा की जरूरतों की आपूर्ति को जन आंदोलन में बदलने का आवाहन किया।कार्यक्रम के संयोजक तथा निर्माण कार्य समिति अध्यक्ष अमलेश सिंह ने बताया कि सोलर लाइटिंग द्वारा ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल रही है।कार्यक्रम का संचालन हरिओम दुबे ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश शुक्ला,अमलेश सिंह, विवेक चौबे, वी के त्रिपाठी,डिप्टी रीजनल मैनेजर सुनील पांडेय,रोहित पांडेय,शुभम चौरसिया,ग्राम प्रधान पवन कुमार, शिव कुमार पाल, अमित सिंह ,बबलू सिंह दिवाकर सिंह अरविंद सिंह उर्फ पिंटू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।