पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग के लिए सकरौरा ग्रामीण के ग्राम प्रधान को वन मंत्री ने किया सम्मानित

कर्नलगंज, गोंडा। तहसील क्षेत्र के विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरौरा ग्रामीण में पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग करने के लिये ग्राम प्रधान को वन मंत्री ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में वन विभाग द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने जनपद गोंडा के विकास खण्ड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम सकरौरा ग्रामीण के ग्राम प्रधान परागदत्त गुप्ता को पर्यावरण संरक्षण में विशेष सहयोग करने के लिये प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है। बताते चलें कि पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन को लेकर वन विभाग गोंडा के अधिकारियों ने बीते जुलाई माह में ग्राम सकरौरा ग्रामीण में करीब तीन हेक्टेयर भूमि में औषधीय पौधे रोपित कराकर औषधि वाटिका के रूप में विकसित करने की जिम्मेदारी वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय को सौंपी थी। जिसमे सकरौरा ग्रामीण के ग्राम प्रधान ने विशेष सहयोग किया था। अच्छे कार्य मे सहयोग करने को लेकर वन मंत्री द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है।