व्हाट्सएप ग्रुप में धमकी भरे शब्दों का प्रयोग किए जाने का लगाया आरोप
जहानागंज, आजमगढ़। जहानागंज बीआरसी कार्यालय पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक की गई। बैठक में कोरोना काल के बाद खुले विद्यालय में बच्चों की अच्छी उपस्थिति के समय अध्यापकों को शिक्षण कार्य न कर डीबीटी एेप द्वारा बच्चों की रजिस्ट्रेशन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से दबाव डाले जाने और व्हाट्सएप ग्रुप में धमकी भरे शब्दों का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाते शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी कुमारी नीलम को दिया ।
ज्ञापन देने के बाद ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि अध्यापक डीबीटी को लेकर काफी उलझन और परेशानी से जूझ रहे हैं ।स्कूल में शिक्षण कार्य करने में भी दिक्कत, परेशानी हो रही है । ब्लॉक मंत्री शिव प्रकाश चौबे ने कहा कि डीबीटी शिक्षकों के यहां से हटाया जाए । क्योंकि इससे काफी अध्यापकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कुछ पुराने अध्यापक हैं, जो मोबाइल चलाना भी नहीं जानते हैं । उन लोगों को तो और परेशानी हो रही है । ऐसे में संगठन की मांग है कि शिक्षकों से शिक्षण कार्य ही कराया जाए। अतिरिक्त कार्य कराने पर बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होगा। बैठक में प्रमुख रूप से शिव प्रकाश चौबे (मंत्री), विवेक कुमार सिंह, अंकित सिंह, कमलेश पांडेय, रामाधार यादव, विजय मिश्रा, राजेश सिंह, विकास सिंह आदि ने भाग लिया।