वेंकटेष तिवारी एवं चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह की देखरेख में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया

मुबारकपुर आजमगढ़ फोटो
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर योगेंद्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष,नायब तहसीलदार श्री राम की अध्यक्षता मे मुबारकपुर थाना परिसर, स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण सहित अन्य क्षेत्रों में वेंकटेष तिवारी एवं चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह की देखरेख में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें उपरोक्त अधिकारियों के द्वारा दर्जनों पेड़ लगाए गए लोगों को जानकारी देते हुए श्री सिंह ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस मानव के जीवन सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण दिन होता है जो मानव को शुद्ध पर्यावरण, शुद्ध हवा, शुद्ध जल कि पूर्ति एक वृक्ष से की जा सकती है जो एक पुत्र के समान होता है।‌‌ ‌‌इसलिए सभी लोगों को अपने अपने क्षेत्रों मे वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के साथ ही और भी दिन ज्यादा नहीं तो एक ही वृक्ष लगाना चाहिए क्योंकि पेडं अधिक मात्रा मे कार्बनडाइ,ऑक्साइड छोड़ता है जो आपके जीवन की दिनचर्या को सुदृढ बनाने में एक अहम योगदान निभाता है इसके लिए हर मानव का दायित्व बनता है कि अपने कर्तव्य के प्रति सचेत होने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक अंबरीष सिंह, निरीक्षक अमित कुमार पांडे, अवधेश कुशवाहा, सुधीर कुमार साहनी, अशोक यादव, लल्लन यादव, शाहिद कलीम, अशफाक अंसारी, दीपक यादव आदि लोग उपस्थित थे।