उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश इलाहाबाद में भू भौमिकी(जियोलाजी) के साक्षात्कार में असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए।
श्री शैलेंद्र कुमार चौधरी पुत्र स्वर्गीय श्री राम वृक्ष चौधरी ग्राम करी, पोस्ट धराव, थाना धानापुर, जिला चंदौली, उत्तर प्रदेश के निवासी है।
दिनांक 4 जून 2022 को उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश इलाहाबाद में भू भौमिकी(जियोलाजी) के साक्षात्कार में असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए।
श्री शैलेंद्र कुमार चौधरी की कक्षा पांच तक की शिक्षा प्राथमिक विद्यालय करी, आठ तक की शिक्षा जूनियर हाई स्कूल हिगुतरगढ़, कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा BNS स्कूल, नारियां वाराणसी, BSc एवं MSc बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी, Ph D इलाहाबाद यूनिवर्सिटी तथा प्रोजेक्ट वाडिया यूनिवर्सिटी, देहरादून से कर रहे हैं।
तीन बार NET व JRF परीक्षा पास किए हैं।
श्री शैलेंद्र कुमार चौधरी तीन भाई एवं दो बहन है।
सबसे बड़े श्री राम दरस चौधरी खंड विकास अधिकारी, मिर्जापुर में तैनात हैं। दूसरे नंबर के श्री राम हरख चौधरी, प्रवक्ता भौतिकी वाराणसी में तैनात हैं। दोनों वहन बड़ी है जिनके पति भी नौकरी में हैं।