गाजीपुर।अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए उप जिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी एवं राजस्व विभाग की टीम ने सीमांकन कार्य किया। चेतावनी दी गई कि जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है, स्वयं हटा लें, अन्यथा उनका अतिक्रमण हटाने के साथ ही अन्य कार्यवाही की जाएगी। सीमांकन के दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी की स्थित बनी रही।
उप जिलाधिकारी राजेश प्रसाद ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए सभी दुकानदारों व स्थानीय लोगों से सड़क की पटरी हो एवं नालों पर किए गए अतिक्रमण को खाली करने का निर्देश दिया गया था। इस निर्देश के बाद बीते गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कुछ दुकानों के आगे लगाए गए टिन शेड व अवैध निर्माण को ढहाया गया था। बावजूद इसके दुकानदारों द्वारा स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है, जिससे आज तीन लेखपाल, कानूनगो, नायाब तहसीलदार के साथ राजस्व टीम व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में भदौरा बस स्टैंड के पास टीवी रोड के किनारे आराजी नम्बर 66, 71, 64ब पर किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए सीमांकन की कार्यवाही की गई।