भाईचारा एकता मंच ट्रस्ट की मासिक बैठक संपन्न
तीन प्रस्तावों पर हुई चर्चा, सर्वसम्मति से हुए पारित
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच के मुख्य कार्यालय आवास विकास में भाईचारा एकता मंच ट्रस्ट की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें तीन प्रस्तावों पर चर्चा के बाद तीनों प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार की अध्यक्षता में हुई बैठक पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट की ओर से रखे गए प्रस्तावों में पहला प्रस्ताव आगामी विधानसभा सत्र गैरसैंण में जन सरोकार के मुद्दों को लेकर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और ज्ञापन का प्रस्ताव रखा गया ।दूसरा प्रस्ताव शहर में चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध हॉस्टल, पेइंग गेस्ट हाउस ब स्पा सेंटर पर कार्रवाई को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिए जाने जाने पर चर्चा हुई जिसे भी सर्वसम्मति से पास कर दिया गया और कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को इस संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। तीसरा प्रस्ताव संगठन द्वारा चलाए जा रहे खाद्यान्न घोटाले पर चर्चा हुई जिस पर यह तय किया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप ही खाद्यान्न घोटाले में लिप्त अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई कराई जाएगी मासिक बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट ,नन्नूपाल ,ममता श्रीवास्तव, कविता श्रीवास्तव ,विजय कुमार शर्मा सुधा शर्मा, उमेश भारती ,अनीता गोस्वामी ,सुनीता रोहेला, प्रेमवती, अनीता ,गीता, संगीता ,रिंकू यादव, नन्ही देवी ,उर्मिला ,मीना ,छेदा लाल शर्मा ,ममता विश्वास ,सीमा शर्मा, मीनू राय, संध्या गायन, उमरावती, आदि संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे