पैदल गस्त अभियान फूट पेट्रोलिंग के दौरान परिक्षेत्र वाराणसी के जनपदों में कुल 18287 स्थानों पर गश्त/चेकिंग करायी गयी है,

*पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र, उ0प्र0, वाराणसी द्वारा

शासन की मंशा के अनुसार 100 दिवस में कार्ययोजना के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण।*

 पैदल गस्त अभियान (फूट पेट्रोलिंग) के दौरान परिक्षेत्र वाराणसी के जनपदों में कुल 18287 स्थानों पर गश्त/चेकिंग करायी गयी है, चेकिंग के दौरान 58648 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया, जिसमें 103 अभियोग पंजीकृत हुए है तथा 130 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से 30 शस्त्रों, 11 अवैध वाहन व 1313 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी है।

 100 दिवस की एजेण्डा के तहत महिला/पाक्सों अधिनियम के वादों की पैरवी के दौरान वाराणसी परिक्षेत्र के जनपदों में कुल 58 प्रकरणों में 36 सजा, 22 दोष मुक्त हुए है।

 मिशन शक्ति के अन्तर्गत कार्यवाहीः- परिक्षेत्र वाराणसी के जनपदों में कुल 82 थानों में 1032 बीटों में 364 महिला बीट है, जिसमें महिला उ0नि0-9, महिला मुख्य आरक्षी-11, महिला आरक्षी-88 को महिला बीट में नियुक्त किया गया है तथा महिला निरीक्षक-1, महिला उ0नि0-5, महिला मुख्य आरक्षी-11, महिला आरक्षी-48 की महिला बीट में नियुक्ति किया जाना शेष है।

 महिला सुरक्षा हेतु गठित विशेष दल की कार्यवाहीः- परिक्षेत्र वाराणसी के जनपदों में कुल 10637 विद्यालयों/स्कूलों/सार्वजनिक स्थलों जैसे चौराहों/मार्केट्स, माल, पार्क एवं अन्य स्थानों पर चेकिंग करायी गयी, चेकिंग के दौरान 39168 व्यक्तियों को चेक किया गया, कार्यवाही के दौरान 48 अभियोग पंजीकृत हुए, जिसमें 57 व्यक्तियों की गिरफ्तारी करायी गयी है।

मेरे द्वारा स्वयं पैदल गश्त (फूट पेट्रोलिंग) की कार्यवाही की जा रही है तथा गोपनीय तरीके से भी जनपदीय पुलिस द्वारा किये जा रहे पैदल गश्त (फूट पेट्रोलिंग) एवं अपराध तथा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की जा रही है।