पांचवा दिन धुरिया समाज के लोगों का रहा धरना प्रदर्शन

आजमगढ आज दिनाॅक-13.05.2022 आदिवासी विकास सेवा संस्थान के तत्वाधान में धुरिया समाज के लोग कलेक्ट्रेट कचहरी स्थित रिक्षा स्टैण्ड पर अपने मांगों को लेकर अपने मांगों को लेकर अनषन पर डटे रहे। महामंत्री राजू कुमार गोंड ने कहा कि धुरिया जाति को अनुसुचित जनजाति प्रमाण पत्र न देकर एक समूह का प्रमाण पत्र दिया जाता है। जो प्रषासन द्वारा धुरिया समाज के साथ जाति प्रमाण पत्र के नाम पर छलावा किया जाता है। इस परिस्थिति में धुरिया जनजाति को चिन्हीकरण करके धुरिया अनुसुचित जनजाति प्रमाण पत्र निर्गत नही किया जाता तब तक हमारा धुरिया समाज के लोग अनषन करते रहेगें। धरना पर बैठे धुरिया जाति के लोगों द्वारा-अध्यक्ष-रामचन्द्र गोंड, प्रचार मंत्री संजय गोंड,प्रवक्ता-मनोज गोंड, रामअवध गोंड, जोगेन्द्र,मिथुन, महातम,आषीश, प्रभाकर,नीरज, रामधनी,सत्यम समस्त धुरिया/गोंड समाज के लोग धरने पर उपस्थित रहें।