अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त अरविन्द यादव को एमकेडी विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

मरदह: नेपाल-भारत अन्तर्राष्ट्रीय युवारत्न सम्मान से नवाजे गये अरविन्द यादव को एम.के.डी.पब्लिक स्कूल बौरी के प्रबन्धक ने घडी़ और मेडल देकर सम्मानित किया।काठमांडू नेपाल के आनंद पशुपति भवन में नेपाल भारत साहित्य महोत्सव के द्वितीय संस्करण 29अपैल से01मई को आयोजित किया गया था।जिसमें जनपद के जखनियां ब्लाक अन्तर्गत मुडि़यारी ग्रामसभा निवासी पर्यावरणविद् व ग्रीनमैन गाजीपुर अरविन्द कुमार यादव को नेपाल काठमांडु में नेपाल-भारत अन्तर्राष्ट्रीय युवारत्न सम्मान से नवाजा गया।जिस वजह से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।मंगलवार को मरदह विकासखण्ड अन्तर्गत एमकेडी पब्लिक स्कूल बौरी के प्रबन्धक विनोद यादव ने कहा कि यह हम सभी के लिये गर्व की बात है कि हमारे जनपद का युवा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मंच को साझा किया है। बता दें कि इससे पहले भी विभिन्न साहित्यिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा कई उत्कृष्ट पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।बता दें कि इससे पहले मेरठ में क्रान्तिधरा साहित्य अकादमी नें अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित किया था।अटल स्मृति सम्मान,राष्ट्रहित प्रतिभा सम्मान,पूर्वांचल रत्न सम्मान,उत्कृष्ट नागरिक सम्मान से नवाजे जा चुके हैं।पूछे जाने पर अरविन्द यादव ने कहा कि इस साहित्यिक महोत्सव में समस्त भारत से साहित्यिक,सामाजिक व पत्रकारिता जगत की विभूतियों की सहभागिता रही।इतने बडे़ सम्मान प्राप्त करने में सबसे बडी़ वजह बडे़ बुजुर्गों का आशिर्वाद,स्नेह और कलमकारों का सहयोग बताया।वही विद्यालय प्राचार्य रामविलास यादव ने कहा श्री यादव नयी पीढी़ के लिये प्रेरणास्रोत हैं।इस मौके पर उदय यादव,हवलदार,संतोष,गोविंद,अनुराग,स्वेता, विनोद एडवोकेट समेत आदि अध्यापक व समाजसेवी मौजूद रहे।