गांव के सीमा विवाद में नाली को पाटकर चकरोड बना दिया गया था। जिससे लगभग 20 घरों का पानी निकास बाधित हो गया था। कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को तहसीलदार लालगंज ने फोर्स के साथ पहुंचकर नाली को खुलवाया जिसके बाद पानी का निकास शुरू हुआ।
ठेकमा ब्लॉक के बकेस गांव में 250 मीटर नाली बनी हुई थी जिसको बगल के गांव खरगीपुर के प्रधान ने पाटकर उस पर चकरोड बनाकर खड़ंजा लगवा दिया।इसके लिए बकेस गाव.के तरसू बनवासी पुत्र सहदेव बनवासी ने कई बार प्रार्थना पत्र दिया जिसकी सुनवाई नहीं हुई। तो वह हाईकोर्ट गए मंगलवार को हाईकोर्ट के निर्देश पर नाली को तहसीलदार लालगंज उमाशंकर पांडेय पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी राम संभार यादव, परमानंद पांडेय, एसआई देवलाल यादव आदि ने पहुंचकर नाली बनवाया।