अंबेडकरनगर
मुख्य विकास अधिकारी‚ श्री घनश्याम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक‚ श्री आलोक प्रियदर्शी द्वारा भारी पुलिस बल के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। पी.एस. ए. के अंतर्गत निरूद्ध कश्मीरी बंदियों, इस जनपद एवं बलिया से स्थानांतरित होकर आए बंदियों से उनके खान- पान‚ वस्त्र-बिछौने‚ मुलाक़ात, चिकित्सा व्यवस्था‚ पी.सी.ओ. से वार्ता, कैशलैस कैंटीन से सामान की उपलब्धता तथा साफ़-सफ़ाई के संबंध में कोई भी शिकायत न मिलने पर संतोष व्यक्त किया। कश्मीरी बंदियों की विशेष सुरक्षा की गंभीरता के दृष्टिगत कारागार अधीक्षक को अतिरिक्त पी. ए.सी. बल उपलब्ध कराए जाने हेतु पुलिसाधीक्षक, श्री प्रियदर्शी को उन्होंने निर्देशित किया। अहातों में जाकर बैरकों की सघन तलाशी कराई गई‚ कोई भी निषिद्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई। तत्पश्चात अस्पताल का भ्रमण किया‚ वहां भर्ती बंदियों के स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ की‚ किसी बंदी द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई। संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था‚ स्वच्छता तथा शांतिपूर्ण माहौल एवं फूल पौधों की बागवानी देखकर उन्होंने कारागार की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कारागार के पार्टीशन वॉल पर खेलकूद के आकर्षक लोगो तथा अस्पताल अहाते में स्थापित मंदिर के समीप स्थित मुख्य प्राचीर पर बंदी आनंद उर्फ़ सोनू सिंह द्वारा देवी–देवताओं की अत्यन्त सुंदर एवं मनमोहक भित्तिचित्र पेंट की गई हैं। जिसे देख मुख्य विकास अधिकारी आश्चर्य चकित रह गए‚ तथा उसे सम्मान-स्वरूप प्रशस्तिपत्र देने का प्रस्ताव दिया। जेल अधीक्षक‚ श्रीमती हर्षिता मिश्रा द्वारा बंदियों के कल्याणार्थ एवं प्रशासनिक हित में निरंतर किए जा रहे कार्यों की अत्यंत सराहना की। युवा बंदियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नाट्य प्रतियोगिता जीतने के कारणस्वरूप दिल्ली की एन.जी.ओ. “कलान्तर आर्ट ट्रस्ट” द्वारा प्रदत्त प्रमाणपत्र बंदियों को अपने करकमलों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी‚ श्री घन श्याम मीणा द्वारा प्रदान किए गए। व जेल अधीक्षक द्वारा बंदियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल किए जाने योग्य बनाने के सतत् प्रयासों की अत्यधिक सराहना करते हुए उन्होंने कुम्हारी कला में प्रशिक्षित बंदियों को दीपक आदि बनाने के लिए मिट्टी व इलेक्ट्रॉनिक चाक शीघ्र उपलब्ध कराए जाने हेतु आश्वस्त किया। निरीक्षण के समय काराधीक्षक श्रीमती मिश्रा के साथ डा. पी.पी. चौहान‚ डिप्टी जेलर‚ श्री राजेश कुमार व फ़ार्मासिस्ट श्री अशोक पांडे समेत समस्त स्टाफ़गण उपस्थित थे।