सरकारी धन को खाते में जमा न कर गबन के आरोपित सचिव को किया गिरफ्तार, चोरी की बाईकों संग जौनपुर के सगे दो भाई संग 3 धराए
आजमगढ़ : थाना-निजामाबाद में
मोटरसाईकिल चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार हुआ। चोरी की मोटरसाईकिल बरामद हुई।
चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल वाहन नं0 MH04FS2023 SPLENDRA PRO को रोककर वाहन के नम्बर व चेसिस नम्बर चेक किया गया तो उसका नम्बर दूसरा व वाहन स्वामी का नाम दूसरा आया। वाहन चालक से नाम पूछा गया तो अपना नाम ताहिर पुत्र एहतेशाम सा0 कोट किला थाना कोतवाली आजमगढ़ बताया। गाड़ी के सम्बन्ध में पूछा गया तो वाहन चोरी का होना बताया। गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
थाना-फूलपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के सवा लाख रूपये से अधिक की धनराशि का गबन करने वाला गिरफ्तार हुआ।
दिनांक 24.07.2021 को मनोज कुमार यादव अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील -फूलपुर द्वारा डाक द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि अभि0 तत्कालीन सचिव विक्रेता विनोद कुमार द्वारा शासन से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आर0के0वी0वाई0) से प्राप्त धनराशि मू0 1,33,154.00 रुपये (एक लाख तैतीस हजार एक सौ चौवन रुपये मात्र ) उर्वरक बिक्री धनराशि को समिति के बैंक खाते में जमा न करके गबन कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 117/21 धारा 409 भादवि पंजीकृत कर, विवेचना प्रारम्भ की गयी। मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभि0 विनोद कुमार पुत्र चतुरी प्रसाद साकिन शेखपुर पिपरी थाना फूलपुर को घर से हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।
जनपद आजमगढ़ के समस्त थाना द्वारा शान्ति व्यवस्था हेतु कुल 26 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी है।
थाना सिधारी में एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार हुए। नरौली तिराहा पर चेकिंग की जा रही थी तो जरिये मुखबीर सुचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर दो ब्यक्ति रेलवे स्टेशन आजमगढ की तरफ से आ रहे है वह मोटरसाइकिल चोरी की है । मुखबीर खास की सुचना पर अभियुक्तगण 1. मृत्युन्जय शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला उम्र 28 वर्ष निवासी उमरी थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर व 2. जयतुन्जय शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला उम्र 26 वर्ष निवासी उमरी थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर को समय 22.05 बजे गिरफ्तार किय गया जिनके कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल जिसकी नम्बर प्लेट पर UP54C0485 चेसिस नं0 MBLJA05EKC9K23830 इंजन नं0 JA05ECC 9K23301 बरामद हुआ । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बता रहे है कि हम दोनों भाई हैं हम दोनों भाई मिलकर थाना नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर में गाड़ी का खरीद फरोक्त करके नम्बर प्लेट बदलकर अतुल सिंह पुत्र लालजी सिंह निवासी कस्बा सिधारी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ के यहां छिपा दिया करते थे। फिर हम तीनों उसको बेचकर उसमें जो पैसा मिलता था उसमें से आधा पैसा अतुल सिंह उपरोक्त को दे दिया करते थे। हम दोनों भाईयों के अलावा अतुल सिंह उपरोक्त भी हम लोग के इस तरह के कार्यों में पूर्ण रूप से सहयोग करता था व सम्मिलित रहता था। मैं वहां पर अपना नाम मृत्युन्जय झा के नाम से इस तरह का कार्य करता था लेकिन मेरा वास्तविक नाम मृत्युन्जय शुक्ला ही है। हम लोग थाना नोएडा से अर्टिगा गाड़ी को हेरा फेरी करके लाकर अतुल सिंह पुत्र लालजी सिंह उपरोक्त को दिये हैं जो उन्ही के पास है। वह अक्सर हम लोगों द्वारा दिये गये गाड़ियों का नम्बर प्लेट बदलकर चलाते हैं या बेच देते हैं। बेचकर जो पैसा प्राप्त होता है उसे तीनों लोग मिलकर बांट लेते हैं।