नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों ने लोगों को दी डायल-112 की जानकारी, बताया किसी भी आपात स्थिति में कैसे लें मदद

वाराणसी। एडीजी-112 अशोक कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे चार दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के पहले दिन के अभियान की शुरुआत भैंसासुर घाट से हुई। जहां पर नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन व जनसभा कर नागरिकों को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि केवल झगड़े व मारपीट से ही नहीं बल्कि किसी भी आपात स्थिति जैसे आग लगने, प्राकृतिक आपदा, मेडिकल इमरजेंसी में भी आप 112 नम्बर डायल कर मदद प्राप्त कर सकते है। पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने 112 की सेवाओं को और व्यापक रूप से जन साधारण तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया व अन्य सभी माध्यमों का उपयोग करने के निर्देश दिये। भैसासुर घाट के बाद सिटी रेलवे स्टेशन, जागरण स्कूल के पास, कैंट रेलवे स्टेशन के साथ-साथ संकट मोचन मंदिर के पास जागरूकता अभियान चलाया गया।जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दूसरों की मदद के लिए 112 नम्बर पर कॉल करने वाले जागरूक सूचनाकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। साथ ही 100 से अधिक लोगों की जान बचाने का कार्य करने वाले गोताखोर बुद्धन को पीआरवी का प्रतीकात्मक माडल देकर सम्मानित भी किया गया।यह जागरूकता कार्यक्रम अपर पुलिस अधीक्षक यूपी मोहिनी पाठक के निर्देशन में चलाया गया। इस दौरान मीडिया सेल प्रभारी करुणा शंकर सिंह, निरीक्षक रामायण यादव, एसआई धनांजय यादव व यूपी-112 मुख्यालय लखनऊ से आयीं टीम मौजूद रही।