एसडीएम की छापेमारी में प्रतिबंधित प्रजाति की मछली भारी मात्रा में बरामद ( उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई के लिए मत्स्य विभाग को भेजा पत्र)
कर्नलगंज गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सकरौरा ग्रामीण में उपजिलाधिकारी द्वारा की गई छापेमारी में प्रतिबंधित प्रजाति की मांगुर मछली भारी मात्रा में बरामद हुई, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। उपजिलाधिकारी हीरालाल ने मछलियों को नष्ट करने के लिए मत्स्य विभाग को पत्र भेजा है।
उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि वह क्षेत्र भ्रमण पर थे,उसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम सकरौरा ग्रामीण के मजरा गज्जू पुरवा के पास गैर जनपद से आए कुछ लोगों ने गांव के लोगों से खेत किराए पर लेकर करीब तीस बीघे में आठ तालाब खोदकर उसमें प्रतिबंधित प्रजाति की मांगुर मछली पाल रखा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी तालाबों के साथ मछलियों को देखकर दंग रह गए।यहां मिट्टी की खुदाई कराकर आठ बड़े तालाब बनाये गए हैं। जिसमें करीब दो माह पूर्व तीन टन मछली के बच्चे डाले गये थे जो अब बढ़कर करीब दस गुना बड़े हो चुके हैं। उनकी अनुमानित कीमत करीब चौदह लाख रुपये बताई जा रही है। उपजिलाधिकारी हीरालाल ने मत्स्य विभाग के साथ ही जिलाधिकारी गोंडा को प्रकरण से अवगत कराया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मांगुर मछली के पालन व बिक्री पर प्रतिबंध है। फिर भी तालाब में प्रतिबंधित मांगुर मछली पाली गई है जिसके संबंध में कार्यवाही करने हेतु मत्स्य विभाग को पत्र भेजा गया है।