राशन कार्डधारकों ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को दिया मांग पत्र,कार्यवाही की मांग

कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के विकासखण्ड हलधरमऊ अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरबटपुर के कार्डधारक ग्रामीणों राजू, शमीम, जुबेदा, सादाब, रुबीना, आजाद, रमजान सहित अनेकों लोगों ने तहसील में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा है। दिये गए मांग पत्र में कार्ड धारकों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के कोटेदार मनमानी तरीके से खाद्यान्न का वितरण कर रहे हैं। अंगूठा लगवाकर कहते हैं कि आपका अंगूठा नही लग रहा है।जबकि सरकार ने प्रति यूनिट पांच किलोग्राम खाद्यान्न लाभार्थियों को वितरण करने का निर्देश दे रखा है। लेकिन कोटेदार पांच किलो की जगह मात्र तीन किलोग्राम खाद्यान्न वितरण कर रहे हैं। वहीं विरोध करने पर गाली व जान से मारने की धमकी देकर भगा देते हैं। यहीं नही खुलेआम कहते हैं कि अधिकारियों को मंथली दे रहा हूं। जिसे जहां भी शिकायत करना हो करे मेरा कुछ बिगड़ने वाला नही है। उक्त संबंध में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि प्रकरण जानकारी में है, संबंधित पूर्ति निरीक्षक को जांच करने का निर्देश दिया गया है।जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर गुण-दोष के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।