तुलसीपुर स्थानीय नगर तुलसीपुर में आज दिनाक 31 जुलाई को एक घर खाना पकाते समय हुआ हादसा जिसमे घर मे भीषण आग लग गई ।जबतक स्थानीय मोहल्ले वालों ने थाना और दमकल को सूचना दी तबतक यह आग आसपास के अन्य तीन घरों में फैल चुकी थी ।स्थानीय पुलिस और दमकल के पहुचने पर फैलते आग पर काबू पाया गया जिसमें मोहल्ले वालों का भरपूर सहयोग देखा गया ।घरों में लगी गैस सिलेंडर से भीषण आग से घर और घर मे ही परचून और चाय की दूकान का सारा सामान और घरेलू सामान जल कर राख होगया ।यह घटना शाम 7 बजे की बताई गई है और सूचना पर दमकल 7 बजकर 20 मिनट पर घटना स्थल पर पहुंची और आग पर सफलतापूर्वक लगभग डेढ़ घण्टे में काबू पाया गया।उसी मोहल्ले के निवासी मास्टर अब्दुल क़य्यूम ,मोह ज़ुबैर ,अब तल्हा और शारिक मंसूरी और अन्य मोहल्ले वालों ने इस सम्बंध में बताया की आग लगने वाले घरों में मोहम्मद इसरार,मैराज, शमसाद,और शब्बू के घरों में आग लगा है जिसमे 3 घरों में क्रमशः एक मे किराना ,एक मे परचून,और एक मर चाय और पान की दूकान भी पीड़ित परिवार कर अपना जीवन निर्वाह करता था जिसका आकलन मोहल्ले वासियो के अनुसार लगभग 6 लाख दर्शाया जारहा है ।
दमकल इंचार्ज मनोज मिश्रा और उनकी टीम के अथक प्रयास से आग पर कसाब मिला ।
घटना स्थल पर कस्बा इंचार्ज उमेश सिंह ,कॉन्सटेबल पन्ना लाल,हेड कॉन्सटेबल छोटे लाल जैसवाल,कॉन्सटेबल मोह आरिफ़ और अन्य पुलिस कर्मियों की उपस्थित देखी गई ।