जखनियां: तहसील सभागार में अधिवक्ताओं ने सोमवार को अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रामदुलार राम व महामंत्री जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में धरना दिया तथा उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के समक्ष अपनी मांगे रखी।अधिवक्ताओं का कहना है कि जखनियां तहसील में मौजूदा तहसीलदार की नियुक्ति जब से हुई है तब से लेकर अब तक कभी भी अपने न्याय कोर्ट में नहीं बैठे। और ना ही किसी न्याय कार्य का निपटारा किया।इसके साथ ही उप जिलाधिकारी न्यायालय में घोर अनियमितता एवं धन उगाही की बातें कहीं। जखनियां तहसील के अधिवक्ता यहां के तहसीलदार की कार्यप्रणाली से काफी असंतुष्ट है। इनका कहना है कि जब तहसीलदार का न्यायि कार्य प्रणाली में कोई रुचि ही नहीं है तो इनका यहां से स्थानांतरित कर दिया जाए।नहीं तो हम सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस पर उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि इस प्रकरण को संज्ञान में रखकर जल्द से जल्द इसे निपटारा किया जायेगा।इस मौके पर अधिवक्ता आरपी यादव,देवेश प्रताप यादव,असलम अंसारी,ओंकार यादव,सूर्यकांत त्रिपाठी,अश्वनी राय,तरुण त्रिपाठी,विंध्याचल यादव सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।