गांव में अवैध शराब का कारोबार करने वाले पर पच्चीस हजार रुपए का जुर्माना

कर्नलगंज गोंडा। ग्रामीण क्षेत्र में में अवैध शराब का धंधा जोरों से फल-फूल रहा है। जिसकी सूचना पाकर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी करके अवैध शराब बरामद कर लिया और बिक्री करने वाले के विरुद्ध पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ राजमार्ग स्थित बरगदी मोड़ के पास के एक गांव से जुड़ा है। यहां अवैध शराब की खुलेआम बिक्री की जा रही थी। सूचना पाकर आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया, जहां अवैध शराब बरामद हुई। टीम ने अवैध शराब के कारोबारी को जुर्माना करके छोड़ दिया है। उक्त संबंध में आबकारी निरीक्षक आरडी वर्मा ने बताया कि बरगदी मोड़ के पास एक गांव में छापेमारी की गई जहां करीब पच्चीस शीशी अवैध शराब बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि बिक्री करने वाले व्यक्ति पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। वहीं जुर्माने की धनराशि जमा ना करने पर अन्य कार्यवाही की जायेगी।