उत्तर प्रदेश जनपद मऊ के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.04.2022 को थाना मऊ जनपद के दोहरीघाट पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पुलिस बूथ कस्बा दोहरीघाट से कुछ दूरी पर विशाल शुक्ला उर्फ छोटू पुत्र सुधाकर शुक्ला निवासी चौरिया कोड़ीराम थाना गगंहा जनपद गोरखपुर के कब्जे से मोके पर चोरी की एक मोटरसाइकल तथा उसकी निषानदेही पर एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान उक्त विशाल शुक्ला द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिलों में से एक मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स दिनांक 25.03.2022 को रेलवे स्टेशन गोरखपुर के पास से तथा दुसरी मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर को अमिला घोसी से चुराया था जिसके सम्बन्ध में थाना घोसी पर मु0अ0सं0 145/22 धार 379 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत है।
इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 78/22 धारा 411 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. विशाल शुक्ला उर्फ छोटू पुत्र सुधाकर शुक्ला निवासी चौरिया कौड़ीराम थाना गगहां गोरखपुर।
*बरामदगी-*
1. एक मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स।
2. एक मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
उ0नि0 शकील अहमद, उ0नि0 राजनरायण पाण्डेय, हे0का0 महेन्द्र प्रताप यादव, का0 हरिकेश सरोज, का0 अरविन्द यादव, का0 शैलेन्द्र कुमार थाना दोहरीघाट।
*शांति भंग की आशंका में 12 व्यक्ति तथा 05 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-*
दिनांक 08.04.2022 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा रविन्द्र निवासी रामपुर धनौली थाना दोहरीघाट,थाना कोपागंज द्वारा इन्दल निवासी भरथिया कादीपुर थाना कोपागंज,थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पंकज गुप्ता, सूरज गुप्ता,शैलेष चौहान निवासीगण निजामुद्दीनपुरा थाना कोतवाली,थाना मधुबन पुलिस द्वारा चन्द्रकेष निवासी सीसवा,हरेन्द्र निवासी सुग्गीचौरी थाना मधुबन,थाना रानीपुर पुलिस द्वारा सिराजुद्दीन,मो0 इष्लाम,मो0 कासिम, महेन्द्र,एनुअलइक निवासी गण पलिया थाना रानीपुर जनपद मऊ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी तथा थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त कैलाश पुत्र दुखी,रामफल पुत्र सुदर्षन,मलख पुत्र विक्रम,भीम पुत्र मरछूराम,कान्ता पुत्र झून्नू निवासी गण हरनासाथ थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
✍️न्यूज़ 9 भारत रिपोर्टर मो सुफियान।