गोण्डा। जिले के थाना कौड़िया अन्तर्गत ग्राम आर्यनगर छितौनी में दबंगों द्वारा रास्ते की भूमि पर बुनियाद भरकर कब्जा किये जाने का विरोध करने पर दबंगो द्वारा पीड़ित को मारने के लिए दौड़ाये जाने और जानमाल की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है, जिसके संबंध में पीड़ित ने कौड़िया थाने में दी तहरीर दी है। प्रकरण थाना कौड़िया अन्तर्गत ग्राम पंचायत छितौनी का है,जहां दबंगों द्वारा रास्ते की भूमि पर बुनियाद भरकर कब्जा किया जा रहा था। पीड़ित द्वारा विरोध करने पर दबंगो ने मारने के लिए दौड़ाया एवं जानमाल की धमकी दिया। पीड़ित राजेश कुमार उर्फ पप्पू पुत्र श्याम मनोहर शुक्ल व बिन्देश्वरी प्रसाद निवासी ग्राम आर्यनगर छितौनी थाना कौड़िया जनपद गोण्डा द्वारा थाने पर दी गई तहरीर में कहा गया है कि दिनांक 27/03/2022 को समय करीब पांच बजे शाम को विपक्षी रामकरन पुत्र सूर्य प्रसाद व सुधीर कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी पता उपरोक्त सभी लोग मिलकर रास्ते में बुनियाद भरने की नियत से ईंट रख दिए हैं। जब पीड़ित ने देखा और मना किया कि रास्ता क्यों बंद कर रहे हैं तब उपरोक्त विपक्षीगणों द्वारा भद्दी भद्दी गाली देकर मारने के लिए उसे दौड़ाया गया,किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाकर थाने पर तहरीर दी। पीड़ित पप्पू शुक्ला ने बताया कि सुधीर कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद बहराइच जिले के थाना पयागपुर मे डायल 112 में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं जिसे लेकर वह अक्सर फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी देते रहते हैं और कहते हैं यदि रास्ते के लिए आप लोग ज्यादा भागदौड़ करोगे तो पयागपुर थाने में आप लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखाकर और जेल भिजवा दूंगा। मैं खुद सिपाही हूं मेरा कोई कुछ बिगड़ने वाला नही। उक्त संबंध में थानाध्यक्ष कौड़िया प्रबोध कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांचोपरांत नियमानुसार सुसंगत कार्यवाही की जाएगी।