कर्नलगंज,गोण्डा। देशव्यापी कोरोना संक्रमण महामारी के पश्चात भले ही रेल संचालन बहाल हो गया है, लेकिन पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू ना होने से आम यात्रियों के सफर में अभी भी दुश्वारियां जस की तस बरकरार है। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण काल में ट्रेनों का संचालन बन्द हो गया था। वहीं पहली लहर शांत होने पर ट्रेन संचालन धीरे धीरे सामान्य हुआ लेकिन दूसरी लहर में ट्रेनों का संचालन बेपटरी हो गया। जिसका सीधा असर आम यात्रियों पर पड़ा है। जबकि रेल विभाग करीब पन्द्रह माह बाद भी सभी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन नही कर पा रहा है। जिससे रोजगार के सिलसिले में गैर जनपद एवं प्रदेशों को आवागमन करने वाले व नौकरी करने वाले यात्री काफी हलकान हैं। इसी के साथ आम जनता को भी यात्रा करने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पैसेंजर ट्रेन का संचालन न होने से लोग बस से यात्रा करने को विवश है। बताते चलें कि डीजल के मूल्य में अब तक भारी बढ़ोत्तरी होने से बसों और प्राइवेट वाहनों का किराया भी बढ़ा है, जो यात्रियों का बजट खराब कर रहा है। यही नहीं आये दिन हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुये यात्रियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई पड़ती हैं। लेकिन इसके सिवाय उनके पास कोई दूसरा रास्ता नही दिखता। क्षेत्र कर्नलगंज के निवासी सियाराम जायसवाल, नवनीत पारीक, रोहित जायसवाल, मुकेश वैश्य, राजकुमार, रमेश गुप्ता, मोहम्मद समीर, आशुतोष आदि काफी संख्या में लोगों ने पैसेंजर ट्रेन का शीघ्र संचालन शुरू कराये जाने की मांग की है।