शादी में दहेज मांगने वालों की क्या इज्जत होती है लड़की के दिल में ,और ससुराल वालों की इज्जत क्यों नहीं करती है शबा खान

*शादी में दहेज मांगने वालों की क्या इज्जत होती है लड़की के दिल में ,और ससुराल वालों की इज्जत क्यों नहीं करती है शबा खान*
और उसे क्या मिलता है मांग से की शादी से,
याद रखें जो लोग शादी में दहेज की मांग करते हैं मांगे तो उनकी पूरी हो जाती तो है l और कुछ अच्छे रिश्तो से हाथ धो लेते हैं l क्योंकि अच्छी लड़की कभी मांगने वालों से शादी नहीं करेगी l वह लड़का उस लड़की के आगे दरवाजे पर खड़ा कटोरा लेकर भीखारी जैसा नजर
आता l और याद रखें उन लड़कों को वही लड़कियां मिलती है जिसमें कोई ना कोई कमी जरूर होती है l क्योंकि अच्छी पढ़ी-लिखी इज्जतदार समझदार लड़की और उसका परिवार कभी ऐसा नहीं करेगा l
लेकिन जो सच में मिलनी चाहिए वह चीज नहीं मिलती जिंदगी में कभी बीवी के दिल में इज्जत कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना होगा उसके आगे छोटा ही रहता है l
और एक मांगने वाले की उसकी नजर में उसकी इज्जत होती है l क्योंकि लड़की वही मर्द पसंद करती है जो खुद्दार हो खुद पर डिपेंड हो l वही शौहर अपनी बीवी के दिल पर राज करता है l वरना वह दुनिया की सारी कायनात उसकी कदमों में लाकर डाल दे शादी के बाद पर उसकी वाइफ की नजर में उसकी इज्जत बहुत थोड़ी छोटी होती है l क्योंकि कहते हैं ना #फर्स्ट #इंप्रेशन #इज #लास्ट #इंप्रेशन तो ऐसा ही है स्टार्टिंग ही अपनी
वैल्यू डाउन करने से इंसान खुद की औकात का पता कराता है l लड़की देखना है तो दिलदार और परिवार देखिए जो झोपड़ी को भी तालीम तहजीब और अपनी अच्छाइयों से रौशन कर दे l और उनको महल बना दे ऐसी नहीं जो बने बनाए महल को खंडहर कर देl और जिंदगी नर्क हो जाए आपकी नस्लें भी इसी से चलेगी l तो दीनदार देखिए आप की आने वाली नस्लों की आखिरत सवारे l पर आज के वक्त में लोग क्या देखते हैं पहले स्टेटस देखते हैं लड़की की वहां से क्या मिलेगा यह देखते हैं l दीन तालीम इज्जत पर तो जोर नहीं देते और शायद इसीलिए आज की जेनरेशन परेशान है कहती है मां की इज्जत नहीं करती तो मेरी इज्जत नहीं करती l तो बहू कैसी इज्जत करेगी जिसके बाप ने कर्ज लेकर कैसे कैसे सारी डिमांड पूरी करता है l सुन्नत की राह से भटक रहे है और भिखारी जैसा काम कर रहे र रहे हैं l खुद्दार बने खुद कमाए हाथ ना फैलाएं इसमें ताउम्र इज्जत है आपकी l और हां इंसान सोच से बड़ा इंसान होता है पैसे से नहीं
शबा खान✍✍✍