नारी शक्ति को समर्पित “नवरात्र” के उपलक्ष्य में सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित किये जा रहे नौ दिवसीय “महिला जागरुकता एवं सम्मान कार्यक्रम” के प्रथम दिन गौतमबुद्धनगर के कुलेसरा स्थित सुरक्षा अस्पताल परिसर में जन्मी नवजात बच्चियों को स्वागत किट देकर अभियान का शुभारंभ किया। नवजात बेटियों को किट देकर स्वागत करते हुए डा. राहुल वर्मा ने कहा कि लोग आज भी बेटियों को बोझ समझते हैं बेटों की चाह में कन्या भ्रूण हत्या जैसा घिनौना कृत्य करते हैं जबकि प्रसव पूर्व लिंग जांच दण्डनीय अपराध है। बेटियों के जन्म और उनकी शिक्षा को लेकर भेदभाव किया जाता है जो उचित नहीं बेटियों का भी जन्मोत्सव मनाया जाना चाहिए ताकि बेटा बेटी के भेदभाव को मिटाया जा सके । प्रदेश प्रवक्ता डा ओमवीर बघेल ने बताया कि संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश भर में नवरात्र के अवसर पर महिला सशक्तिकरण हेतु नौ दिवसीय महिला जागरूकता सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ताकि महिलाएं शिक्षा सुरक्षा सम्मान और अपने अधिकारों को लेकर सजग हो सके। इस अवसर पर डाo समा डाo ओमवीर बघेल, डा तप्प्सुम आदि लोग मौजूद रहे।