उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के रतसर में विश्वकर्मा समाज के होली मिलन समारोह को संबोधित करते छात्र नेता रामअवध शर्मा

आजादी के इतने वर्ष बाद इस देश प्रदेश में जितनी भी पार्टियां आई सभी ने समाज के लोगो से वोट लेकर ठगने का काम किया,इन सभी पार्टियों को सबक सिखाने और हक अधिकार के लिए लामबन्द होना पड़ेगा उक्त ब्यान छात्र नेता रामअवध शर्मा ने बुधवार को स्थानीय कस्बे के साहू मैंरेज हाल में बाबा विश्वकर्मा सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित विश्वकर्मा समाज के होली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही जिस क्रम में अखिल भारतीय शिल्पकार महासभा के प्रदेश सचिव लल्लन शर्मा ने कहा कि वही समाज आगे बढ़ेगा जो शिक्षा को महत्व देगा और त्याग रखते हुए आधे पेट खाकर अपने बच्चों को तालिम देगा जिस क्रम में सपा नेता सतेंद्र शर्मा ने कहा कि समाज की एकता को मजबूत बनानें के लिए गांव, गांव जाकर और घर, घर जाना पड़ेगा।

भाजपा नेता मार्कंडेय शर्मा ने कहा कि समाज जब एक दूसरे से जुड़ेगा तभी जाकर किसी योजना का लाभ मिलेगा।

इस दौरान सियाराम शर्मा,सुभासपा नेता हृदय नन्द शर्मा राजेश शर्मा,मकसुदन शर्मा,सुग्रीव शर्मा, कन्हैया शर्मा,विनोद शर्मा ,पन्नालाल शर्मा ,रामनिवास शर्मा, मनोज शर्मा ,सत्य प्रकाश शर्मा,बालदेव शर्मा,सहित अन्य लोग अपना विचार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की सुरूवात भगवान विश्वकर्मा के छाया चित्र पे दिप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित करने के बाद से सुरु हुवा।

✍️रिपोर्टर आशु खरवार।