मुख्यमंत्री के आने के पूर्व अधूरे पड़े कार्य को आनन फानन के किया जा रहा पूर्ण *

_*मुख्यमंत्री के आने के पूर्व अधूरे पड़े कार्य को आनन फानन के किया जा रहा पूर्ण *

*पंचू रजक के अधूरे पड़े घर मे दोपहर का भोजन करेंगें मुख्यमंत्री शिवराज !*

_*मुख्यमंत्री के आने से पहले कदारी को चमकदार करने में लगा प्रशासन*_

*ग्रामीणों की शिकायतों को दबाने के लिए अधिकारी लगा रहे जोर,तत्काल हो रहा ग्रामीणों का काम*

_छतरपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी समय बाद जनहितकारी योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों से मिलने छतरपुर मुख्यालय की धरती पर कदम रखने जा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री को खुश करने और अपनी कमियां,नाकामियों,और भ्रष्टाचार को छुपाने जिला प्रशासन पिछले 10 दिनों से युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों के लिए जो ग्राम पंचायत तय की गई है उस ग्राम में पिछले 10 दिनों से कायाकल्प करने का कार्य किया जा रहा है। समस्त विभागों के जिला अधिकारी ग्रामीणों को घर-घर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं ताकि कोई भी ग्रामीणों अपनी समस्या या शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री के पास जा सकते। गावो में बाहर से आए पेंटरों द्धारा पूरे गांव में पेंटरों द्वारा लिखाई का काम चल रहा है,ग्राम पंचायत में बने सौचालय में ताले पड़े हुए है,ग्राम पंचायत में नया कचरा घर बनाया जा रहा है जिस तरह का दिखावा प्रशासन द्वारा किया जा रहा है उससे तो यही मालूम होता है कि यह लोग सीधे तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आंख में धूल झोंकने का प्रयास कर रहे हैं जबकि पर्दे के पीछे इसकी वास्तविकता अलग है।_