उपयंत्री ने कराया घटिया निर्माण फिर कर दिया मूल्यांकन

【उपयंत्री ने कराया घटिया निर्माण फिर कर दिया मूल्यांकन】
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
*महीनों से टूटी पड़ी पुलिया ग्रामीणों ने अस्थाई व्यवस्था के तहत लकड़ी डालकर पुलिया बनाई लेकिन यहां आएदिन हो रही दुर्घनाएं जिम्मेदार बेपरवाह*
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
*लवकुशनगर*/ सेक्टर के उपयंत्री राजकुमार दीक्षित ने पुलिया घटिया निर्माण करा उसका मूल्यांकन भी कर दिया जिससे पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई मामला जनपद पंचायत गौरिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदवारा में सरपंच – सचिव द्वारा पंचायत में कराए गए पुलिया निर्माण मे घटिया सामग्री के इस्तेमाल से वह गारंटी पीरियड में टूट गई जिससे ग्रामीणों का महीनों से आवागमन बाधित हो रहा है लाखो की लागत से बनी उक्त पुलिया टूट जाने से निर्माण एजेंसी यानी पंचायत के जिम्मदारो पर सवाल खड़े हो रहे है वही ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया की पुलिया निर्माण के वक्त सरपंच व सचिव ने रत्ती भर भी क्वालटी नही रखी घटिया निर्माण होने के बाद भी उपयंत्री राजकुमार दीक्षित ने मूल्यांकन कर दिया

*ग्रामीणों ने खजूर डालकर बनाई निकासी की व्यवस्था*
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ग्रामीणों ने बताया की मार्ग की पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से उसे सुधार के लिए सरपंच सचिव सहित जनपद के अधिकारियों व कर्मचारियों को बताया लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया इसलिए ग्रामीणों ने मार्ग से निकासी के लिए अस्थाई व्यवस्था बनाते हुए खजूर की लकड़ी डालकर निकलने योग्य बनाया यह रास्ता नाले में सकरा होने से रोजाना सैकड़ो ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर है ग्रामीणों के मुताबिक मामले की बार- बार शिकायत करने के बाद भी जनपद के अधिकारियों ने निरीक्षण करना भी उचित नही समझा चंदवारा गांव में स्वामी प्रजापति के घर के बगल से नाला निकला है इस रास्ते वर्षात के समय निकलना और कठिन हो जाता है लकड़ी की बनी पुलिया में ग्रामीण व जानवर फिसल कर गिर रहे है