*भाषा शिक्षा एवं संख्यात्मक ज्ञान हेतु 30 छात्रों पर किया गया सर्वे*
*डायट टीम ने जनपद में किया सर्वे*
भारत सरकार द्वारा बुनियादी भाषा शिक्षा एवं संख्यात्मक ज्ञान हेतु एनएएस-2022 सर्वे का आयोजन जनपद गाजीपुर में दिनांक 24 एवं 25 मार्च को डायट प्राचार्य श्री सोमारू प्रधान के निर्देशन में जिला कोआर्डिनेटर डॉ सर्वेश राय एवं राजवंत सिंह द्वारा सकुशल संपन्न कराया गया। भारत सरकार द्वारा सर्वेक्षण में जनपद के तीन विद्यालय, जिसमें दो उर्दू माध्यम के प्राथमिक विद्यालय एवं एक प्राइवेट विद्यालय था। सर्वे हेतु कक्षा तीन में पढ़ने वाले 30 बच्चों का रैंडम आधार पर चयन किया गया था। सर्वे को संपादित कराने के लिए डायट के डीएलएड प्रथम सेमेस्टर के तीन प्रशिक्षु इंद्रजीत यादव,शादिक इजहार एवं मरियम फातिमा का चयन राज्य स्तर पर किया गया था, जिन्होंने सकुशल एवं शुचिता पूर्ण ढंग से सर्वे का संपादन कराया।डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप ने बताया कि पाठ्यक्रम निर्माण हेतु बेस लाइन सर्वे किया जा रहा है जो कक्षा तीन के स्तर पर विश्व का सबसे बड़ा सर्वे है ।