लखीमपुर से पलिया सवारियों से भरी जा रही बस में अचानक लगी आग।

बस सवार सभी यात्री चलती बस से सुरक्षित निकले।

फोटो-;बिजुआ में धूं -धूं कर जलती बस

गोला गोकर्णनाथ-खीरी। तहसील गोला क्षेत्र के कस्बा बिजुआ के लखीमपुर पलिया राजमार्ग पर शनिवार की शाम लगभग 4 बजे के करीब लखीमपुर से पलिया जा रही प्राइवेट बस में अचानक चलती बस में आग आग लग गई। बस में सवार सभी यात्री बस से निकलकर अपनी जान बचाई। बस के जलने से कस्बे के लोगों में अफरा तफरी मच गई।

;कस्बा बिजुआ में शनिवार को बड़ा हादसा होने से उस समय हो हल्ला मच गया जब लखीमपुर से पलिया जा रही बस में अचानक आग लग गई जिससे बस पूरी तरह जल गई। चलती बस में अचानक आग लगने पर सवारियों ने शोर मचाते हुए बस को रुकवाया। बस में सवार 50 से अधिक यात्रियों ने जलती बस से बमुश्किल निकलकर किसी तरह अपनी जान बजाने में सफल हो गए।

            समाचार लिखे जाने तक चलती बस में लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आई हैं। उक्त मार्ग पर कस्बा  बिजुआ होते हुए लखीमपुर से पलिया को सिंह बस सर्विस की बस संख्या यूपी 31 टी 9111 लगभग 50 यात्रियों को लेकर पलिया की ओर जाते समय बस में आग लग जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया और शोर मचाने पर बस चालक ने बस को खड़ी कर दी तब तक आग की लपटें तेज हो चुकी थीं। आनन-फानन में बस में बैठे यात्री बस से नीचे उतरे जिसमें अधिकतर यात्रियों का सामान बस के अंदर ही छूट गया जो आग में जलकर नष्ट हो गया। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दुकानदारों के सहयोग से जल रही बस पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण देखते ही देखते बस जल गई। हालांकि इस बीच ड्राइवर सहित सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए।