*शांति सौहार्द से मनाये त्यौहार : एसडीएम सदर ज्ञान प्रकाश*
*लोहता*:थाना परिसर में होली व शब-ए-बारात पर्व को लेकर आज शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई,जिसकी अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण नीरज कुमार पांडेय ने किया। उपजिलाधिकारी सदर ज्ञान प्रकाश ने शांति समिति के सदस्यों को होली एवं शबे-बारात पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए कई आवश्यक सुझाव व निर्देश दिये, उन्होंने शांतिपूर्ण वातावरण व भाईचारा के साथ त्योहार मनाने को लेकर सदस्यों से विचार विमर्श किया,वही डीजे संचालकों को परमिशन लेकर बजाने के निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश राय ने सदस्यों से भाई चारा का हवाला देते हुए शांति सौहार्द से त्यौहार मनाने की अपील किया।लोहता थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाये तथा हुड़दंग व माहौल खराब करने वालो को पुलिस को सूचना दे। वही लोहता थाने के कोटवां चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार मौर्या, अकेलवा चौकी इंचार्ज विवेकानन्द द्विवेदी व सम्भ्रांत लोगो में पंडित रमाकांत शुक्ला(ब्यास) विनोद मौर्या,प्रधान धन्नीपुर फकीर अली,छितौनी प्रधान विजय जायसवाल,हैदर महतो,शहनवाज खान,इम्तियाज फारूकी,किसान सिंह,प्रधान बली राम,हाजी दीन मोहम्मद,प्रधान फकीर अली,बबलू पांडेय,अकबर महतो समेत आदि लोग उपस्थित रहे।